समस्तीपुर, जनवरी 11 -- दलसिंहसराय। माधोडीह के मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में पुलिस वांछित एक आरोपी का रविवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की बात प्रकाश में आयी है। उक्त आरोपी का नाम मो.इम्तियाज बताया गया है। इम्तियाज उजियारपुर थाना के सातनपुर का रहनेवाला है। इस सम्बंध में आरोपी इम्तियाज के अधिवक्ता दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि सितंबर 25 में गोली मारकर मुखिया मनोरंजन गिरी की हुई हत्या मामले में नामजद आरोपी इम्तियाज की गिरफ्तारी पर 10 जनवरी तक जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से रोक का आदेश था। लेकिन शनिवार को कोर्ट बंद रहने से अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 12 जनवरी को होती। परंतु कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिये रविवार को ही उजियारपुर पुलिस आरोपी के घर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बाढ़ थाना में पुलिस के समक्ष उसके सर...