बिजनौर, सितम्बर 16 -- चांदपुर। एक युवक के साथ मारपीट करते समय मौके पर पहुंचे एसआई रोबिन कौशिक के द्वारा बीच बचाब करते समय आरोपियों ने मारपीट के मामले में एसआई ने छह नामजद 11 आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर रात नगर के मोहल्ला चिम्मन व कायस्थान के रहने वाले राशिद, खालिद पुत्रगण बाबू परवेज पुत्र इफ्तकार अलीम पुत्र नसीम रिहान पुत्र इदरीश व मनोज पुत्र कृष्ण कुमार मैं पांच अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को सड़क पर गिरकर बेरहमी से लाभ फोटो का डंडों से मारपीट कर रहे थे तभी एसआई रोबिन कौशिक द्वारा मारने पीटने से मना किया तो आरोपियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाली-गलौज की और लाठी डंडों से एसआई के साथ मारपीट की साथ ही एसआई का रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी भी दी। सी रॉबिन कौशिक की तैयारी के आधार पर राशि...