प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के छात्र अमन यादव के यमुना में डूबकर हुई मौत के छह दिन बाद भी पुलिस अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ के लिए हिरासत में भी नहीं ले सकी है। पुलिस की मानें तो मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही तैराकी कोच व ट्रेनर फरार हैं। पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर मृतक के परिजन व छात्रों में सोमवार को जबरदस्त नाराजगी दिखी। ईसीसी के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र अमन यादव की 16 अप्रैल की ट्रेनर के सामने ही यमुना में तैराकी सीखने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। छात्र अमन के पिता इंस्पेक्टर राम निरंजन यादव की तहरीर पर मुठ्ठीगंज पुलिस ने एएनओ अजिन रे सहित प्रशिक्षक राजेश निषाद, ऋतिक निषाद, नितिन निषाद व अनुज निषाद सभी निवासी कीडगंज के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। ह...