बोकारो, जून 29 -- चास थाना क्षेत्र के सुभाष को-ऑपरेटिव में शनिवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हिंसक वारदात को अंजाम दिया गया। घटना में जमीन कब्जाधारी 65 वर्षीय ओम प्रकाश शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका सिर फट गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लहूलुहान बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पलिस टीम को मौके पर देख हरवे हथियार से लैश सभी आरोपी फरार हो गए। चास पुलिस ने जख्मी के बयान पर इस संबंध में प्राणघातक हमले व रंगदारी मांगने का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में चास मछलीपट्टी निवासी अर्जुन स्वर्णकार, उत्तम पाल, कैलाश नगर निवासी शिव शंकर शर्मा व राजा शर्मा को आरोपी बनाया गया है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वह सुबह अपने बागान में काम कर रहे थे। इसी बीच 40 की संख्या में आरोपी हरवे हथियार व पिस्टल के साथ पहुंचे। सभी ...