समस्तीपुर, जून 1 -- रोसड़ा। बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के ढरहा गांव स्थित लौआ गाछी से बरामद किए गए युवक के शव मामले में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है। इस मामले में ढ़रहा निवासी मृतक के पिता मिंटू पासवान ने थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें एक महिला समेत दस लोगों को नामजद किया गया है। इनमें ढ़रहा निवासी सोमन सदा व उनके पुत्र सुधीर सदा, भोला सदा, सूरज सदा तथा इसी गांव के रवि सदा व उनके पुत्र मनोज सदा, ललकू सदा, नीरज सदा व संजीत सदा एवं लक्ष्मी कुमारी शामिल है। आवेदन में मृतक के पिता ने कहा है कि बीते 29 मई की रात उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैश होकर उनके दरवाजे पर आए और उनके पुत्र सुनिल कुमार को आवाज देकर बुलाने लगे। जब उनका बेटा सुनिल बाहर निकला तो उक्त सभी आरोपी उसे जबरन अपने साथ खींचकर ले गए। मृतक के पिता ने कहा है कि जब ...