रुद्रपुर, अगस्त 16 -- किच्छा, संवाददाता। कोतवाली में तहरीर देने से गुस्साए युवकों ने पीड़ित की कार पर फायर कर तोड़फोड़ की। इसमें पीड़ित व उसके साथी बाल-बाल बच गए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रेहान खां पुत्र फिरासत खां निवासी ग्राम दरऊ ने पुलिस को दी तहरीर में कि बीती 13 अगस्त को उसके साथ मारपीट हुई थी। रात में इसकी तहरीर देने वह और उसका भाई फैजान खां, गुलनवाज पुत्र अकील खां, तौसीफ पुत्र साजिद खां, शाहिद खां पुत्र सिराज खां कोतवाली गए थे। कोतवाली से वापस आते समय रात लगभग आठ बजकर बीस मिनट पर दरऊ चौराहे पर उसकी कार के आगे कार लगाकर आलिम खां पुत्र अकरम खां ने उन्हें रोक लिया। जबकि पीछे से आरोपी के अन्य साथी इकराम खां, समी खां, आदिल खां, आदीब खां व अन्य अज्ञात लोग थार जीप से आ गए। आरोपियों ने उनकी कार के ऊपर फायर झोंक...