चंदौली, मई 6 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी बस संचालक राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना को लेकर सोमवार को मृतक के परिजनों से सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पूरे घटनाक्रम के बारे में मृतक के भाई उदयनारायण और उसके बेटे से जानकारी ली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना दुखद है। पुलिस और प्रशासन बदमाशों को संरक्षण देना बंद करे। उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई क...