रुद्रपुर, अगस्त 21 -- किच्छा, संवाददाता। आलिम हत्याकांड से जुड़े पांच आरोपियों के गुरुवार को सरेंडर करने की सूचना पर पुलिस टीमों ने कोर्ट परिसर के बाहर डेरा डाल दिया। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे। बीते सोमवार को ग्राम दरऊ में चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े एक गुट ने दूसरे गुट के अकरम खान के 19 वर्षीय पुत्र आलिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे गांव में लगातार तनाव का महौल बना हुआ है। पुलिस ने आलिम के भाई समी की तहरीर पर हत्या के आरोप में छह और आलिम की बहन मीना की तहरीर पर डकैती के आरोप में चौदह लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीन हत्यारोपी और दो डकैती के आरोपी न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज कोर्ट किच्छा में सरेंडर करने वाले हैं। इसके ब...