हमीरपुर, जनवरी 16 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ने पुलिस पूछताछ में किशोरी संग अपने पिता के इंडिया लॉज में रेप करने का जुर्म स्वीकार किया। इसी लॉज में अश्लील वीडियो बनाया गया था, जिसे बाद में वायरल किया गया था। आरोपी को पिता से भी सहयोग मिला। इस बयान के बाद रात पुलिस ने इंडिया लॉज को खाली कराकर ताला लगवा दिया है। सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस लॉज को मुकदमे में घटना स्थल बनाने में जुट गई है। इसके बाद इसके सीज होने की उम्मीद है। उधर, दिन में वन विभाग की टीम ने आरोपी के पचखुरा खुर्द स्थित आरा मशीन में प्रतिबंधित लकड़ी की चिराई किए जाने का खुलासा होने के बाद उसे भी सीज कर दिया है। गुरुवार को देर रात मुख्य आरोपी अबान उर्फ अफ्फान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद देवगांव रो...