लखीसराय, जून 12 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत के नवाबगंज गांव में एक महिला की हत्या करने के चार आरोपियों के घरों में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाए। गत वर्ष जून 2024 में गांव की महिला राधा देवी की हत्या को लेकर चार आरोपी बनाए गए थे। सुदामा राम, रामाधार राम,अधिक राम और एक अन्य आरोपियों के घरों पर बैंड-बाजा बजाकर दीवारों पर इश्तेहार चिपकाए गए। थानाध्यक्ष भगवान राम, अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,एस आई एन एन कुमार और पीएस आई पूजा थीं।तीस दिनों के भीतर समर्पण नहीं करने पर कुर्की वारंट की प्रक्रिया की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...