रुद्रपुर, अगस्त 19 -- किच्छा, संवाददाता। आलिम हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस ने सोमवार की रात कई जगह दबिश दी। वहीं दूसरी ओर राजस्व विभाग ने आरोपियों के घर के नापजोख शुरू कर उनके घर के सामने जेसीबी खड़ी कर दी है। सोमवार को ग्राम दरऊ निवासी अकरम खान के पुत्र आलिम की हथियारबंद लोगों ने उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इससे गांव में तनाव फैल गया था। आलिम के परिवार ने इसे चुनावी रंजिश करार दिया था। आलिम के भाई समी की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेसी नेता सरवरयार खान समेत छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और विधायक तिलकराज बेहड़ आमने-सामने आ गए हैं। राजेश शुक्ला ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।...