रुडकी, जुलाई 28 -- क्षेत्र के सैदपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। योगेश निवासी ग्राम सैदपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 जून को वह अपने भाई विनय के साथ मंगलौर बाजार सामान लेने जा रहा था। रास्ते में गांव के ही शेखर ने उन्हें देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद रात को जब वे नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास नहर की पुलिया से वापस लौट रहे थे, तभी आरोपी ने अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनकी बाइक रोक ली। आरोपियों ने पीड़ित और उनके भाई को गालियां देते हुए उनकी बाइक, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये छीन लिए...