मैनपुरी, अगस्त 19 -- बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों के साथ भीम आमी सहित अन्य संगठनों ने तिकोनिया पार्क में धरना दिया। कहा गया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई, दो आरोपी फरार हैं। पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी जाए। पीड़ित परिवार और गवाहों को सुरक्षा दी जाए। उधर इस मामले की जांच के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है जो 22 अगस्त को गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाएगा। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि पांच अगस्त को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम अहमलपुर निवासी प्रशांत पांडेय, निशांत पांडेय, इंद्रेश पांडेय तथा आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ बेवर पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस मा...