संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। बघौली ब्लाक मुख्यालय प्रधान पुत्र गोली कांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुआ तो प्रधान संघ आन्दोलन करेगा। प्रधान संघ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी होना चाहिए। बघौली ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष सतपाल यादव, प्रधान गुड्डू सिंह, दामोदर पाण्डेय, उमेश यादव, बबलू यादव, सोनू गुप्ता, पिंटू राय, भीम राय, दासहित तमाम प्रधानों का कहना है कि अराजक तत्वों के द्वारा ब्लॉक की छवि धूमिल करने का कुचक्र रचा जा रहा है। विगत दिनों हावपुर भड़ारी प्रकरण में भी खंड विकास अधिकारी कक्ष में ही मारपीट हुआ थी। तब कुछ अराजक तत्वों के चलते पूरे जिले में किरकिरी हुई थी। अब मनबढ़ों द्वारा प्रधान पुत्र को ब्लॉक मुख्यालय पर ही गोली मार देने से वह घायल हो चुका है। यह...