लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना का कहना है कि हैदराबाद थाना क्षेत्र में वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है। जिला उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता का कहना है कि नगरा सलेमपुर इमलिया के पास गन्ने के खेत में 10 दिन में दो बार घटना हुई है। दोषियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा जाए। ज्ञापन भेजने वाले अनूप गुप्ता, मोहित राठौड़, विकास सोनी, अंकित, रवि , जीतू, ऋषि गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रशांत, दीपचंद गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिव कुमार, नीरज तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...