अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अतरौली (अलीगढ़), संवाददाता। अतरौली क्षेत्र के गांव मढ़ौली स्थित मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। वहीं, गैर-इरादतन हत्या में दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को जेल भेजे गए आरोपी को तलब कराकर रिमांड स्वीकृत कराया जाएगा। अतरौली क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी रणजीत सिंह की बेटी निशा की शादी आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर रामबाग निवासी ओमवीर के बेटे राहुल के साथ तय हुई थी। शुक्रवार रात को गांव मढ़ौली स्थित लक्ष्मी फार्म हाउस में बरात आई। तभी घरातियों में शामिल कुछ लोगों ने बरात में आए एक युवक को नग्न कर उसका फोटो खींचा। रुपये भी छीन लिए। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने बरातिय...