देवघर, जून 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। दुमका जिला के जरमुंडी थाना पुलिस की एक टीम रविवार शाम कुंडा पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई प्रमोद कुमार सिंह दो आरोपियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में यहां आए थे। उन्होंने कुंडा थाना प्रभारी को आरोपियों से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई और उनके संभावित ठिकानों की जानकारी साझा की। प्राप्त लोकेशन के आधार पर देवघर जिला पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और छापेमारी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है। ताकि आरोपी जल्द कानून की गिरफ्त में आ सकें। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी किसी महत्वपूर्ण म...