बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक बरेली कचहरी के अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे। यह प्रस्ताव बार सभागार में सर्व सम्मति से पारित हुआ। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। बार सचिव दीपक पांडेय ने बताया कि बीते 18 नवंबर 2025 को बार प्रांगण में बाइक खड़ी करने को लेकर अधिवक्ता शकील हुसैन से तीन लोगों से मारपीट की थी। शोर पर बचाने पहुंचे दूसरे एक अधिवक्ता को आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर जानलेवा हमला किया था। अधिवक्ता शकील हुसैन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वही पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन में आगे क...