रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली, एएसआई अमित कुमार और कांस्टेबल गणेश धानिक को पुनः बहाल कर दिया है। बीते बुधवार को एसबीएस कॉलेज के बाहर मारपीट और फायरिंग के मामले में लापरवाही पाए जाने पर तीनों को निलंबित किया गया था। निलंबन के बावजूद तीनों पुलिसकर्मी एसएसपी के समक्ष पहुंचे और स्वयं को आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान में शामिल करने का आग्रह किया। एसएसपी के आदेश पर इन्हें पुलिस टीम में शामिल किया गया। टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक रोड और किच्छा रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं शनिवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया की गिरफ्तारी में भी उनकी अहम भूमिका रही। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जिम्मेदारी और प्रतिब...