प्रयागराज, मई 17 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्र शनिवार को केपीयूसी हॉस्टल के अंत:वासी अनुराग चौहान पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के विरोध में सड़क पर उतर आए। आक्रोशित छात्रों ने सुबह हॉस्टल के सामने सड़क पर जाम लगाकर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पांच दिन बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मांग की कि एफआईआर में जानलेवा हमले की धारा जोड़ी जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी हो। एडीसीपी ने छात्रों को 24 घंटे में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस बीच जाम में फंसे लोग परेशान हुए। बता दें, 12 मई को आम तोड़ने के विवाद में केपीयूसी छात्रावास के अंत:वासी अनुराग चौहान पर जानलेवा हमला किया गया था। सिर पर गंभीर चोट आई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने छात्र की तहरीर पर स्थानी...