प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्राणघातक हमले में घायल अधिवक्ता की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत होने पर वकीलों में आक्रोश है। कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए एकजुट वकीलों ने मंगलवार को एएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। एएसपी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी, जिला बार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री रवींद्र सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, मंत्री विजयनाथ पांडेय, जूबाए के प्रकाशन मंत्री अजीत ओझा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कोर्ट परिसर में नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि करीब 10 दिन पहले सांगीपुर में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रूद्...