कोडरमा, अक्टूबर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के फुलवरिया पंचायत में दो अक्टूबर को हुई गोली कांड के बाद नवलशाही थाना पुलिस पर नाराजगी बढ़ रही है। शामिल अपराधी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं, जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित संतोष मेहता का इलाज रांची के एक हॉस्पिटल में जारी है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक उनका फर्द बयान तक नहीं लिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नवलशाही थाना और जिला पुलिस इस मामले में सुस्त दिखाई दे रही है, जिससे आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। फुलवरिया पंचायत के मुखिया संजय कुमार मेहता, उप मुखिया वासुदेव मेहता, पंचायत समिति सदस्य नीलू देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर आम जनता को भयमुक्त करने की मांग...