चंदौली, जून 5 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा ब्लॉक से घर जाते समय सरायपकवान गांव के रोजगार सेवक जयप्रकाश खरवार को मनबढ़ों ने लाठी डंडे से मारपीट कर बीते 30 मई को लहुलुहान कर दिया था। घटना के पांच दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से रोजगार सेवकों में नाराजगी है। कार्रवाई की मांग को लेकर रोजगार सेवक संघ ने बुधवार को ब्लाक पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बीडीओ विजय कुमार सिंह को पत्रक सौंपा। रोजगार सेवक संघ ने चेताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर रोजगार सेवक संघ कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठने के लिये बाध्य होगा। मारपीट में गंभीर रूप से घायल रोजगार सेवक मंडलीय हास्पीटल में जिंदगी मौत से जुझ रहा है। बीते 30 मई को सरायपकवान गांव में तैनात रोजगार सेवक जयप्रकाश खरवार ब्लॉक मुख्यालय पर गांव सभा के कार्य ...