कोडरमा, नवम्बर 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कोडरमा जिला कमेटी की बैठक करमा में अधिवक्ता ईश्वरी राणा के आवास पर जिला सचिव राजेंद्र मेहता के अध्यक्षता में रविवार को हुई। संचालन संदीप कुमार ने किया। डोमचांच प्रखंड कमेटी का सम्मेलन ‌नवंबर माह के अंदर कर लेने की बात कही गई है। जिला सम्मलेन 18 दिसंबर को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोडरमा प्रखंड सचिव के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को अभी तक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया, जिसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल 16 नवंबर को एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। उसके बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया तो तिलैया पुलिस के खिलाफ बड़े आंदोलन का निर्णय लिया गया। जयनगर प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर 11 नवंबर के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि जमीन का खाता ...