अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तहसील कोल के अधिवक्ता अमर पाल सिंह के साथ तहसील कोल तिराहे पर हुऐ जानलेवा हमले में अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने पर राजस्व अधिवक्ता मंच के संयोजक निधीश भट्ट एडवोकेट ने रोष व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ता समाज पर आये दिन जानलेवा हमले और हत्याऐं हो रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कठोर कानूनी कार्यवाही न कर अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है। अधिवक्ता रवि चौहान ने कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना बन्नादेवी पुलिस ने हल्की धाराओं में दर्ज की है जबकि अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार कर जेल नही भेजा है। राजस्व अधिवक्ता मंच ने शासन प्रशासन से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि यदि मांग नहीं मानी तो अधिवक्ता समाज उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए...