बागपत, जून 16 -- तहसील क्षेत्र के सलावतपुर खेड़ी निवासी एक पीड़ित ने मकान पर जबरन कब्जा करने व उसे जेसीबी मशीन से तोड़ने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। पीड़ित जब्बार ने बताया कि खूबीपूरा में उसका 237 गज में एक मकान हैं। 10 जून की रात्रि में कुछ लोगो ने जेसीबी मशीन से उसके मकान को तोड़ दिया गया। कोतवाली बागपत में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अब उन अज्ञात व्यक्तियों की पहचान भी हो गई है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...