आदित्यपुर, मई 4 -- गम्हरिया, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर में होटल संचालक अभिषेक दास द्वारा आईओसीकर्मी बुद्धेश्वर नायक के साथ मारपीट मामले में अभिषेक दास समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने दूसरे दिन भी दुकानें बंद रखी। शनिवार को शिव मंदिर परिसर में सर्वदलीय बैठक कर घटना की निंदा की गयी। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में झामुमो नेता सुधीर महतो,कांग्रेस नेता रवींद्र मंडल, जेएलकेएम नेता अमीन मंडल, राम हांसदा, विशु नायक, घनश्याम मुर्मू समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...