सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर गुर्जर में देवस्थान स्थानतरित करने को लेकर सोमवार को हुए दो पक्षों में विवाद के बाद हुए पथराव और फायरिंग की घटना में पुलिस ने अब दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस सिर्फ एक आरोपी की ही गिरफ्तारी की जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमे छापेमारी कर रही हैं। धर्मपुर गुर्जर गांव में महीपाल और सतीश पक्ष के बीच देवस्थल का स्थान बदलने को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों पक्षों का उक्त विवाद उस समय संघर्ष में बदल गया जब एक पक्ष के लोग स्थान परिवर्तन कर वहां से देवताओं को हटा रहे थे। जिसे लेकर दोनों पक्षों में पथराव के बाद फायरिंग भी करने का आरोप है। फायरिंग में एक पक्ष के महीपाल का पुत्र गौतम गोली लगने से घा...