सासाराम, नवम्बर 21 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस प्रखंड के बलथरी ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव के साथ मारपीट से आक्रोशित कर्मियों ने शुक्रवार को कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव संघ के अनील कुमार तथा संचालन नीरज कुमार ने किया। कर्मियों को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने जैसी बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्तियों को लेकर संघ चिंतित है। बलथरी पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव के साथ मारपीट मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। घटना के 48 घंटे बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर कर्मी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों ने आरो...