बागपत, नवम्बर 29 -- बड़ौत। शबगा गांव की विवाहिता दीपा की हत्या के मामले में परिजनों ने शनिवार को कोतवाली पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन आक्रोशित दिखाई दिए। शनिवार को मृतका महिला दीपा परिजन व ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि दीपा की चलती कार में बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई और उसके बाद उसे बड़ौत के निजी अस्पताल में गम्भीर हालत में छोड़कर आरोपी ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। तीन दिन बाद जाकर परिजनों ने दीपा का अंतिम संस्कार किया था। इस मामले में परिजनों ने पति समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर छपरौली थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस अभी तक सभी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक वीरपाल ...