गाज़ियाबाद, जून 13 -- मुरादनगर,संवाददाता। गांव धेदा में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर की गई युवक की हत्या का मुख्य आरोपी चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है। मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को पुलिस कमिशनर से मुलाकात की तथा नामजद आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग की है। बता दे कि गांव धेदा में रविवार रात को घर में घुसकर पिस्टल से फायरिंग करके मां गुड्डी देवी व बेटे पकंज को गोलियों से भून दिया था। चार गोली लगने से पकंज की गाजियाबाद के अस्पताल में मौत हो गई थी,जबकि मां गुड्डी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत निवासी गांव चितौड़ा सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने अनुभव यादव उर्फ सन्नी निवासी गांव सुराना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी प्रशांत की तलाश के लिए एसओजी ,स्वाट स...