रायबरेली, अप्रैल 21 -- रायबरेली, संवाददाता। सरेनी में राजेश प्रजापति उर्फ धुनारी का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। प्रशानिक अधिकारी परिजनों को मनाने में जुटे हैं। सरेनी के राजेश प्रजापति उर्फ धुनारी की बीते शनिवार को मौत हो गयी थी। धुनारी की पत्नी श्यामा देवी का आरोप था कि मौनी मोहल्ला में पिछले दिनों हुई मारपीट में मारे गए अतुल तिवारी के परिजन व रिश्तेदारों ने उनके पति की हत्या की है। पुलिस ने श्यामा देवी की तहरीर पर अतुल तिवारी के पिता राजेंद्र तिवारी, बेटी वेदिका उर्फ रंगोली पांडे, बच्चा बाजपेई व प्रभात मिश्रा समेत पांच लोगों पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया था। अब परिजन अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं। वह आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी...