पीलीभीत, जून 21 -- बीसलपुर। प्रधानी के चुनाव की रंजिश में हुई हत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीलीभीत बीसलपुर मार्ग के सटे क्षेत्र में जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। एहतियाततन पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा नौगवां निवासी देवेंद्र कुमार अपने पिता सुरेश, भाई जितेंद्र और मां इंद्रवती के साथ गुरुवार को खेत पर लगी सब्जियों को तोड़कर घर लौट रहे थे। गांव से करीब चार सौ मीटर पहले उन्हें आरोपी पक्ष के अजय, उमेश, रविंद्र, बेचेलाल, आकाश, राम सिंह और हरीश ने घेर लिया था। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए पहले पिता सुरेश और भाई जितेंद्र पर लाठी-डंडों ,धारदार हथियारों क...