भागलपुर, जुलाई 2 -- तुलसीपुर बहियार में गुड्डू सनगही के बासा के समीप से बरामद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का शव का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को राजद ने पार्टी के बैनर तले मृतका के परिजनों और ग्रामीणों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव और संचालन अंसार अंसारी ने की। इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है। जो पुलिस की लापरवाही और मनमानी का बड़ा प्रमाण है। इससे साफ है कि पुलिस घटना का उद्भेदन करने बजाय, लीपापोती करने में काम कर रही है। किन्तु, स्थानीय पुलिस यह जान लें कि किसी भी कीमत पर घटना को दबाने और आरोपियों को बचाने नहीं दिया जाएगा। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरा...