गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- मोदीनगर। कस्बा पतला में हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि दबंगों के डर से अपने घर पर नहीं जा पा रहे हैं। कस्बा पतला में घर से बुलाकर चचेरे भाईयों के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में सोनू, प्रशांत, बुद्वधन, गोल्डा, चिंटू, पकंज और अक्षत निवासी कस्बा पतला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पीड़ित पक्ष की महिलाएं एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंची और एसीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस कमिशनर कायार्रलय पर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, आरोपी पक्ष ...