अलीगढ़, सितम्बर 21 -- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा तनाव के हालातों के बीच कस्बे में पुलिस बल किया गया तैनात, एसएसपी मौके पर पहुंचे n देररात लोगों को समझाने में जुटी रही पुलिस, एक हिरासत में पिसावा, संवाददाता। कस्बे में राम बरात को रोकने का प्रयास करने व अध्यक्ष से मारपीट के बाद तनाव के हालात बन गए। इसे लेकर कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उधर, कमेटी पदाधिकारी व अन्य लोग आरोपियों की मांग को लेकर देररात थाने में धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहे। पुलिस उनको समझाने में जुटी थी। उधर, एक आरोपी से पुलिस ने हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही थी। देर रात एसएसपी मौके पर पहुंच गए। रात करीब आठ बजे सबकुछ सामान्य था। हर साल की तरह धूमधाम के साथ राम बरात निकाली जा रही थी। सैकड़ों लोग शामिल थे। अचानक काली की झांकी को अपने घ...