रुडकी, जुलाई 3 -- सिविल अस्पताल में चिकित्सक से मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से चिकित्सकों में भारी रोष है। इस मामले में चिकित्सक संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मिलेगा। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में 23 जून को डॉ. एजाज अहमद से मारपीट हुई थी। इस मामले को लेकर गुरुवार को राजकीय चिकित्सा संगठन की एक ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में डॉ. मोनिका खर्कवाल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमे में शामिल करने के मामले में रोष जताया है। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि इन दोनों मामलों को लेकर गुरुवार को 3 बजे प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष ने दोनों मामलों को ...