बागपत, जनवरी 28 -- जिम संचालक की मौत के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसकी पत्नी सोमवार को कोतवाली पहुंची। पुलिस ने जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। नगर की बावली रोड का रहने वाला वाशु अपने ही मकान में जिम चलाता था। गत सप्ताह वाशु बिजरौल रोड स्थित शाहमल कालोनी में लोगों से पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी विडियो बनाई। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही वाशु का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। वाशु के परिजनों ने सोमवार को तहसील दिवस में प्रदर्शन कर हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन दिया था। पुलिस ने इस मामले में वाशु की पत्नी दीशा की तहरीर पर सीटू राणा, महिपाल दरोगा,वाशु,आरव शालू टीचर समेत छह नामजद व बीस अज्ञात के खिलाफ हत्या क...