पीलीभीत, अक्टूबर 25 -- घटना के चार दिन बीतने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल नहीं भेजा। इस पर मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रोक दिया और हंगामा करने लगे। पुलिस के शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने घंटों बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बीते मंगलवार को नेपाल सीमावर्ती गांव श्रीनगर के रहने वाले रवि पुत्र सत्यप्रकाश की उसके दोस्त हीरालाल ने हत्या कर दी थी। रवि का शव उसके गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में हीरालाल और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने रवि का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम शव घर पहुंचा। इससे कोहराम मच गया। शुक्रवार को परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करते हुए शव अंतिम संस्कार करने से...