उन्नाव, जुलाई 14 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अट्ठारह वर्षीय किशोरी को डेढ़ माह पहले एक विशेष समुदाय का युवक बहला कर भगा ले गया था। मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में नाराजगी व्याप्त थी। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की है। आरोपित की निशानदेही पर किशोरी को बरामद कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बेथर चौकी दरोगा डीपी सिंह ने बताया कि किशोरी को भगा ले जाने वाला आरोपित कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव निवासी शादाब को बेथर कोलुहागाड़ा मोड से गिरफ्तार किया गया है। जबकि युवती को उसके गांव के निकट से बरामदकी बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...