मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताआरोपित को मदद पहुंचाने के लिए धारा में खेल को लेकर अकसर पुलिस पर सवाल उठता रहा है। ऐसा ही एक मामला काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस का सामने आया है। जब आरोपित की गुरुवार को कोर्ट में जामनत मंजूर हो गई तब काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस एफआईआर में धारा जोड़ने के लिए शाम में आवेदन सौंपा। यदि जमानत से पहले पुलिस यह आवेदन कोर्ट में जमा करा देती तो आरोपित को जमानत नहीं मिलती। मामला जबरन चंदा वसूली के लिए विवि कर्मी नलिन कुमार बैरागी के घर में घुसकर मारपीट करने व उनके बहू के गले से सोने का चेन छीन लेने का है। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने इस घटना की एफआईआर में एक तो रंगदारी की जमानतीय धारा में एफआईआर की, दूसरे यह कि चेन छिनतई व जबरन रुपये लेने की धारा नहीं लगाना ही भूल गई। जब वरीय अधिकारियों ने धार...