हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कोतवाली देहात क्षेत्र के चिरौली गांव निवासी जयविंदर की पत्नी गीता ने 23 अक्टूबर को कोतवाली पर तहरीर दी थी। जिसमें गांव के ही सचिन व उसके एक अन्य साथी पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उसी के बाद से आरोपित की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित सचिन को गांव के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल सफेद धातु की पायल वह 3000 रुपये नगद बरामद किए गए। इसे पकड़ने में उपनिरीक्षक संजीव कुमार शाह, हेड सिपाही मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, सिपाही सूरज कुमार यादव शामिल है।...