हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। बिलग्राम पुलिस ने ई -रिक्शा बैट्री चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पांच चोरी की बैट्री बरामद कर ली है। पुलि ने आरोपित का मेडिकल चेकअप कराने के बाद न्यायिक रियासत में भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध कुमार ने बताया कि 29 अगस्त 2025 को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कासूपेट निवासी शाहनवाज ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनके घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैटरी रात्रि में चोरी कर ली गई है। इस मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। मामले की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मलकंठ निवासी करन का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने करन को सोमवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसके कब्जे से ई रिक्शा चोरी की पांच बैट्री बरामद की गई। इस आरोपित को पकड़ने मे...