मोतिहारी, जुलाई 31 -- मोतिहारी, निसं। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम के बाद जब राजन का शव घर पहुंचा तो उसके पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं जेसीबी से घर तोड़ने के आश्वासन के बाद आरोपित भारी संख्या में पहुंच गए थे। इसके बाद बुधवार दोपहर करीब एक बजे आक्रोशितों ने आरोपी के घर पर दुबारा हमला बोल दिया। इस दौरान घर में जमकर लूटपाट, तोड़फोड़ की गई। आक्रोशितों ने घर के परिसर में खड़ी स्कूटी गाड़ी को सड़क पर लाकर जला दिया। वहीं घर में रखा समान चारों तरफ बिखेर दिया गया था। इसमें धू-धूकर स्कूटी जलकर राख हो गई। बाद में पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने बालू फेंककर आग बुझायी। तबतक स्कूटी पुरी तरह जलकर राख हो गई थी। वहीं वीडियो बना रहे कई लोगों का आक्रोशितों ने फोन छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी के निर्देश पर आक्रोशितों पर पुलिस ने चटकाई लाठ...