सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किशोरी को ब्लैक मेल कर कई लोगों ने उसके साथ रेप किया है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी भी मुख्य आरोपी सहित कई अन्य फरार चल रहे हैं। उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...