छपरा, जून 1 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना कांड के तहत दर्ज मारपीट व हत्या के एक मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गुर्दाहां कला गांव में आरोपितों के घर पर विधिवत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने गुर्दाहा कला गांव में पहुंचकर आरोपी की अनुपस्थिति में उनके मकान के दरवाजे खिड़की समेत उसकी संपत्तियों को चिह्नित कर जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में दर्ज कांड में एक ही परिवार के दो पुरुष व चार महिलाओं को नामजद किया गया था, जिनकी संपत्ति को कुर्क किया गया। आरोपितों में पांच लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनमें राजा महतो, बेबी कुमारी, ममता देवी, ललिता कुमारी, मंगली देवी शामिल हैं। सभी एक हीं परिवार के हैं। कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस के...