गोरखपुर, जुलाई 16 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेटे की पिटाई के बाद नदी में फेंक कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मां ने पुलिस अधिकारियों से हत्या की धारा बढ़ाने की मांग की। मंगलवार को सपा नेताओं के साथ पीड़ित परिवार एसएसपी से मिला और बताया कि पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज नहीं किया है। पीड़ित परिवार ने न सिर्फ हत्या की धारा बढ़ाने की मांग की बल्कि स्कार्पियो मालिक के भाई का नाम भी मुकदमे में शामिल करने की मांग रखी। परिवारीजनों का दावा है कि स्कार्पियो मालिक ही गाड़ी लेकर आए थे। एसएसपी ने पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महासचिव रामनाथ यादव सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अक्षय के परिवारीजन एसएसपी से मिले और पूरे घटना की जानकारी देते हुए स्कार्पियो गाड़ी के मालिक क...