मोतिहारी, जून 29 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पूरी रात छापेमारी की है। जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है । मुख्य आरोपी थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव का शकील अहमद(45) है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना को लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पीड़िता और आरोपी को लेकर पुलिस शनिवार को मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई है । बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में भाग लेने के लिए सुगौली थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपने भाई के साथ बाइक से जा रही थी। रास्ते में रुकने पर आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब की है। घटना के बाद मु...