महाराजगंज, मार्च 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा में निषाद पार्टी युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या के प्रकरण में पीड़ित परिजन कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम व एएसपी को पत्र सौंप आरोपितों की गिरफ्तारी के अलावा नौकरी, आवास, भूमि व अन्य सहायता देने के आश्वासन को पूरा करने की मांग किया। पीड़ित परिवार के साथ सपा के युवा नेता अमित चौबे भी मौजूद रहे। धर्मात्मा निषाद की पत्नी अंजली निषाद, भाई परमात्मा निषाद व मां सपा नेता के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम से मुलाकात कर उनको मांग पत्र देते हुए धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को दिए गए आश्वासन को पूरा करने की मांग किया। बताया कि आत्महत्या के बाद आश्वासन दिया गया था कि आरोपितों की गिरफ्तारी जल्...