भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर। समाहर्ता ने पीरपैंती के प्रभारी अंचलाधिकारी मनोहर कुमार (आरओ) को कहलगांव के एसडीओ के आरोपपत्र पर स्पष्टीकरण पूछा है। कहलगांव के एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने मनोहर कुमार के खिलाफ आठ बिंदुओं पर आरोप गठित करते हुए प्रपत्र 'क भरकर समाहर्ता को दिया था। सीओ पर कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। साथ ही दाखिल-खारिज में गड़बड़ी करने, अभियान बसेरा में शिथिलता बरतने और अन्य राजस्व संबंधित त्रुटियों के निवारण में विफलता का गंभीर आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...